Ambikapur News: Tiger Point इलाके में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक- देखें विडिओ

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

अंबिकापुर। होली की रात पिकनिक स्पॉट मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में आग लग गई। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में वहां स्थित एक दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग फैलती हुई झरने के पास मौजूद पेड़ पौधों तक पहुंच गई थी, इससे पौधे भी जल गए। आगजनी की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में मैनपाट के टाइगर पाइंट में लगी भीषण आग,

एक दर्जन दुकानें जलकर हुईं खाक

गौरतलब है कि मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है। यहां कई पिकनिक स्पॉट्स स्थित हैं।यहां के टाइगर प्वाइंट में हर दिन टूरिस्ट परिवार और दोस्तों के साथ आकर पिकनिक एंजॉय करते हैं। सैलानियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा यहां विभिन्न प्रकार की दुकानों भी लगाईं गई थीं।

टाइगर पाइंट में आग लगने से दुकानदारों को बड़ा नुकसान

इनमें चाय-नाश्ता से लेकर गुब्बारे, खिलौने के अलावा खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध रहती थी। इसी बीच होली की रात करीब 11 बजे किसी ने इन दुकानों में आग लगा दी। इससे सभी दुकानें जलकर खाक (Fire in Mainpat) हो गईं। वहीं आग ने टाइगर प्वाइंट के झरने के पास मौजूद पेड़ पौधों को भी चपेट में ले लिया।

आग कैसे लगी, पता नहीं

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि दुकानों में कैसे आग लगी? इसे आवारा तत्वों की करतूत भी बताई जा रही है। आग लगने के बाद दमकल नहीं पहुंचने से दुकानें पूरी तरह जल गईं। इससे दुकानदारों को काफी नुकसान होने की बात कही जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक देर चुकी थी।

आग से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख


इन ग्रामीणों की दुकानें जल गईं
आगजनी की घटना में जिन ग्रामीणों की दुकानें जल गईं, उनमें राजाराम यादव, अनिल यादव, जमुना यादव, कैलाश यादव, बिंदा यादव, सुमेद यादव, गोस्वामी यादव, सोनु यादव व शिवकुमार यादव समेत अन्य शामिल हैं।

Share this Article