बिलासपुर संपूर्ण सोशल वेलफेयर सोसायटी और सहयोगी संगठनों द्वारा
सी एम डी महविद्यालय प्रांगण में,7, फरवरी,को छत्तीसगढ़ व्यंजन मेला एवं हाट का आयोजन रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि श्री अरूण साव सांसद, विधायक शैलेश पांडे, श्री रामशरण यादव महापौर, संजय दुबे चेयरमैन सी एम डी कालेज , श्री बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष आपेक्स बैंक, डॉ, प्रदीप शुक्ला जिला आयुर्वेद अधिकारी, श्रीमती निशा तिवारी अध्यक्ष नारी प्रकोष्ठ एवं अखंड ब्राह्मण समाज, श्री चैतन्य पांडे सीए, एवं अध्यक्षता योगेश तिवारी जी करेंगे , इस मेले में संगठन द्वारा 50 स्टाल एवं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा, यह आयोजन पिछले 3 सालों से निरंतर हो रहा है ,