छत्तीसगढ़ में की छापेमारी से हड़कंप: 3 अफसरों के 15 ठिकानों पर छापा, कैश, सोना-चांदी, जमीनों के कागजात बरामद सुकमा रायगढ़ बीजापुर समेत कई जिलों में कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मच गया। ACB-EOW की छापेमार कार्रवाई
तीन अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापा
अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त
छत्तीसगढ़ में रविवार को अवकाश के दिन एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारियों के 15 ठिकानों पर छापा मारा। सुकमा , रायगढ़ बीजापुर समेत कई जिलों में कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से भ्रष्ट अफसरों में हड़कंप मच गया।
अफसरों के 15 ठिकानों पर छापा, कैश, सोना-चांदी, जमीनों के कागजात बरामद

किन अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई?
बीजापुर में सहायक आयुक्त, सुकमा में DFO के घर रेड
ACB और EOW की जानकारी के अनुसार, जिन अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की गई, वे हैं:
श्याम सुंदर सिंह चौहान समग्र शिक्षा विभाग के सुकमा में पदस्थ DMCअशोक कुमार पटेल सुकमा के तत्कालीन
आनंद जी सिंह आदिवासी विकास विभाग में उपायुक्त
कहाँ-कहाँ हुई छापेमारी? टीम ने सुकमा, छिंदगढ़, रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, कोंटा और दंतेवाड़ा में छापेमारी की।

क्या-क्या बरामद हुआ?
अब तक की जांच में करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें शामिल हैं:कैश लाखों रुपये नकद बरामद
सोना-चांदी बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के गहने
जमीन के दस्तावेज कई महंगी जमीनों के कागजात
बैंकों के लेनदेन संदिग्ध बैंक ट्रांजैक्शन की जांच जारी
रिश्तेदारों और करीबियों पर भी गिरी गाज
छापेमारी सिर्फ अधिकारियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनके रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई।

कैसे हुआ खुलासा?
ACB-EOW को भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी।
ACB को इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। प्रारंभिक जांच के बाद ही यह कार्रवाई की गई।