पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नत्तनीन नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अपराध कमाक 16/2021 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय धुव के दिशा निर्देश पर व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी बिल्हा पारस पटेल एवं स्टाफ के द्वारा प्रकरण के अपहता नाबालिक बालिका को आरोपी तरूण धृतलहरे के कब्जे से बस स्टैण्ड तिफरा बिलासपुर से बरामद कर आरोपी तरूण धृतलहरे को विधिवत गिर कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा पारस पटेल उप निरीक्षक बोधन सिंह प्र.आर. चोलाराम पटेल आर, प्रीतम सिंह , अर्जुन जांगडे , प्रभाकर सिंह एवं अन्य स्टाफ का – महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Share This Article