प्रतिनियुक्ति पर भेजने प्रस्ताव को विलोपित करने अड़े कर्मचारी, सहकारिता मंत्री को लिखा पत्र

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ द्वारा सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को पत्र लिखकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंकों के लिए बनाए जा रहे कर्मचारी सेवा नियम में सहकारिता विभाग से प्रतिनियुक्ति पर भेजने के प्रस्तावको विलोपित करने की गुहार लगाई है. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला का कहना है कि सहकारी बैंक/अपेक्स कर्मचारी सेवा नियम बनाए जाने के लिए गठित कमेटी द्वारा सहकारिता विभाग से सहकारी बैंको/अपेक्स बैंक में विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने का प्रावधान किया जा रहा है, जो कि अवैधानिक होने के साथ- साथ पूर्णतः अमलोर पौनायन कमेटी की सिफारिश के विपरित है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि बैंकिंग सेक्टर में किसी प्रकार की प्रतिनियुक्ति अन्य सेक्टर से नहीं किया जाना चाहिए. कमेटी की रिपोर्ट की छायाप्रति जारी दिशा निर्देशों के अनुसार भी फिट एंड प्रापर के अनुसार ही बैंक के प्रमुख पदों पर नियुक्ति बैंकिंग सेक्टर के व्यक्तियों का प्रावधान किया गया है। सेवा नियम के लिए गठित कमेटी द्वारा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है, जो कि आरबीआई संलग्न कर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एवं नाबार्ड के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन है. बैंकिंग क्षेत्र एक संवेदनशील क्षेत्र है. इसमें अन्य शासकीय विभाग से बैकिंग क्षेत्र के अनुभवहीन व्यक्तियों की प्रतिनियुक्ति किए जाने पर बैंको को आर्थिक मामलों में क्षति भी संभावित हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के प्रावधान को विलोपित नहीं किया गया तो संगठन आगामी संगठनात्मक कार्यवाही के लिए बाध्य होगा।

Share this Article