बिलासपुर.अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु जन जन के सहयोग समर्पण के लिए समर्पण निधि संग्रहण का कार्य जारी है। इसके तहत आगामी 31 तारीख को समिति के कार्यकर्ता लोगों के घर तक पहुंचेंगे, जहां राम भक्त 10 ,100 और ₹1000 के कूपन के माध्यम से राम मंदिर निर्माण के लिए अपना समर्पण कर सकेंगे। इस अभियान के प्रति जन जागरूकता के लिए लगातार आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज 29 जनवरी शुक्रवार को भव्य पैदल जागरण रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले भी रथयात्रा, प्रभात फेरी का आयोजन किया जाता रहा है, जिसके तहत बस्ती ,खंड ,प्रखंड ,टोली सभी वर्ग सभी आयाम, सभी लोग अपने परिवार के साथ प्रभातफेरी में शामिल हो रहे हैं । इसी कड़ी में आज दोपहर 3:00 बजे गांधी चौक से नेहरू चौक तक पैदल जागरण रैली का आयोजन किया जा रहा है। रथ यात्रा के साथ शहर भ्रमण कर राम निधि समर्पण के लिए जन जागरूकता का प्रयास किया जाएगा, जिसमें श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण समिति के सदस्य , आर एस एस और सर्व हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे । दोपहर 3:00 बजे गांधी चौक में बड़ी संख्या में लोगों से इकट्ठा होने का आह्वान किया गया है, तो वहीं माता बहनों से भी आह्वान किया गया है कि वे इस जागरण रैली का स्थान स्थान पर स्वागत करें। इसे लेकर बिलासपुर में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Editor In Chief