सराफा एसोसिएशन गोली कांड के अपराधियों को लेकर हुए गम्भीर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उसलापुर सकरी स्थित क्षेत्र में स्थित सती श्री ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में हमला कर लूट का प्रयास करने वाले नकाबपोश हमलावर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस मामले में पूरे शहर में और इसी तरह सराफा एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेजी से जन आवाज बनती जा रही है।

इसी तारतम्य में आज सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू सलूजा ले नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल के नाम एक ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपकर हमलावरों को बिना कोई देर किए अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

मालूम हो की जिस तरह सती श्री ज्वेलर्स पर हमला करने वाले आरोपी अभी तक,पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में इस बात की जानकारी देते हुए उनसे आग्रह किया गया है कि अपने मातहत अधिकारियों को सक्रिय कर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सतीश्री ज्वेलर्स में लूट के इरादे से हमला करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

Share This Article