आगामी त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर ने दुकाने के खोलने की समय सीमा में किया संशोधन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एन्ड इंड्रस्ट्री के निवेदन पर तत्काल लिया निर्णय

15-अक्टूबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. सारांश मित्तर ने
त्यौहारों को देखते हुए तथा छत्तीसगढ़ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के सभी व्यापारियों के निवेदन पर तत्काल लिया निर्णय और दुकाने खुलने व बंद करने की समय सीमा में किया संशोधन
कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले की सीमा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के संचालन में निर्धारित समय के प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति के नियंत्रण हेतु विगत 6 अगस्त को जारी आदेश के तहत जिले की सीमा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को प्रातः 6 बजे रात्रि 8 बजे तक और रेस्टारेंट को रात 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई थी। आगामी विभिन्न त्यौहारों नवरात्रि, दीपावली आदि को दृष्टिगत रखते हुए इनके संचालन को प्रतिबंध से इस शर्त पर मुक्त कर दिया गया है कि उन्हें भारत सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।
देखें आदेश….👇

Share this Article

You cannot copy content of this page