पुजारी के घर घुस कर महिला को जान से मारने की धमकी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मुंगेली नाका चौक के पास घर में घुसकर युवकों ने पुजारी की मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। युवकों ने मना करने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही, कहा है कि अगर हमें पैसे नहीं देंगे तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना मुंगेली नाका चौक निवासी विनित मिश्रा (37 वर्ष) पुजारी का काम करता है। रविवार शाम को वह अपने घर के काम से बाहर गया था। इस दौरान, गोंडपारा निवासी रवि गुप्ता और नवीन तिवारी वहां आए। युवकों ने घर में घुसकर विनित की मां से पूछताछ की। इस दौरान महिला ने बताया कि उसका बेटा बाहर है। इस पर युवकों ने घर में हंगामा खड़ा कर दिया और 50 हजार रुपये की मांग की। मना करने पर युवकों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। जब महिला ने मना किया तो युवकों ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही यह भी कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो परिणाम भुगतने होंगे। विनीत के आने पर महिला ने घटना की जानकारी दी। इस पर विनित ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की। शिकायत पर, सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

पहले कई बार किया भुगतान

विनित ने पुलिस को बताया कि वह पहले गोंडपारा में रहता था। इस दौरान उसकी रवि और नवीन से दोस्ती हो गई। इस दौरान युवक उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगता था। दोस्ती के कारण विनित उसे पैसे देता था। विनित ने शराब पीने के लिए युवाओं को कई बार पैसे दिए हैं। पिछले दिनों युवक ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। विनित ने मना कर दिया। बाद में युवकों ने उसे बुलाया। इस दौरान, वह व्यस्त होने के कारण फोन को पुनः प्राप्त करने में सक्षम नहीं था। इसके बाद युवक उसके घर पहुंचा।

Share This Article