छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती किरणमयी नायक का दौरा कार्यक्रम
बिलासपुर 25 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डाॅ. श्रीमती किरणमयी नायक (कैबिनेट मंत्री दर्जा) 28 एवं 29 जनवरी 2021 को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगी।
डाॅ. श्रीमती नायक का 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे बिलासपुर आगमन होगा। विश्रामगृह में 11.30 बजे तक उनका समय आरक्षित रहेगा।
इसके पश्चात् विश्राम गृह से श्रीमती नायक प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग आएंगी एवं बिलासपुर जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी।
इसके पश्चात् वे शाम 5 बजे से विश्रामगृह में आमजनों से मुलाकात के पश्चात् रात्रि विश्राम करेंगी।
इसी प्रकार डाॅ. श्रीमती नायम 29 जनवरी को भी 11.30 के पश्चात् प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग में
बिलासपुर जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई के पश्चात् शाम 5 बजे विश्रामगृह में आमजनों से मुलाकात करेंगी। शाम 6 बजे विश्रामगृह बिलासपुर से जिला रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।