जिला मांग समाज का चुनाव रविवार 24 जनवरी को संपन्न

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जिला मांग समाज का चुनाव रविवार 24 जनवरी को संपन्न हुआ

जिसमें कुंदन राव कामले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शंकरराव दन के से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है

दूसरी बार अध्यक्ष बनने का मौका मिला इस अवसर पर चुनाव अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर राव कामले श्री ललित दन के जी कि हम आभारी है

जिन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण वह निष्पक्ष कराया अपनी ऐतिहासिक जीत

पर श्री कामले ने कहा मेरे पहले कार्यकाल में जो काम भी अधूरा रह गया है उसे मैं पूरा करने का संकल्प लेता हूं

मांग समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मैं हमेशा से समाज की सेवा करता रहूंगा इस बार पर मांग समाज के बलिराम गवली जी रतन मानेकर जी विट्ठलराव डंके प्रभु सोंटके जी रामेश्वर राव कामले भोला साल्वे प्रेम राव लांडगे महिलाओं में नंदा इंगोले गंगा दनके माया मंडे सलमा इंगोले गीता कामले आशा गवली आदि लोग उपस्थित थे

Share This Article