जिला मांग समाज का चुनाव रविवार 24 जनवरी को संपन्न हुआ
जिसमें कुंदन राव कामले ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शंकरराव दन के से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है
दूसरी बार अध्यक्ष बनने का मौका मिला इस अवसर पर चुनाव अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर राव कामले श्री ललित दन के जी कि हम आभारी है
जिन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण वह निष्पक्ष कराया अपनी ऐतिहासिक जीत
पर श्री कामले ने कहा मेरे पहले कार्यकाल में जो काम भी अधूरा रह गया है उसे मैं पूरा करने का संकल्प लेता हूं
मांग समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मैं हमेशा से समाज की सेवा करता रहूंगा इस बार पर मांग समाज के बलिराम गवली जी रतन मानेकर जी विट्ठलराव डंके प्रभु सोंटके जी रामेश्वर राव कामले भोला साल्वे प्रेम राव लांडगे महिलाओं में नंदा इंगोले गंगा दनके माया मंडे सलमा इंगोले गीता कामले आशा गवली आदि लोग उपस्थित थे