साप्ताहिक बाज़ार में पर्स चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर.सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के हरदीकला टोना के साप्ताहिक बाज़ार में बीती शाम तीन शातिर चोरों द्वारा सब्जी खरीदने पहुँचे ग्रामीण छोटेलाल प्रजापति के पर्स पर हाथ साफ कर दिया गया, जिसमें नगदी 8600 रुपए रखे थे, जैसे ही चोरों ने ग्रामीण का पर्स चोरी किया उसका अहसास पीड़ित को हुआ और उसने चोर चोर की आवाज लगाई, इतने में बाज़ार में मौजूद ग्रामीणों ने चोरो को धरदबोचा और उसकी खातिरदारी भी कर दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मामले में पुलिस ने चरहाभाठा अचानकपुर निवासी सोनू ड़ेढहे पिता सुनील ड़ेढहे 20 वर्ष, हरीश रजक पिता संतोष रजक 21 वर्ष और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है और उनके निशानदेही पर नगदी रकम को भी बरामद कर लिया गया है। मामले में धारा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article