मारपीट का कारण आपसी रंजिश, पुलिस ने शुरू की जांच
कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालघाट स्थित देसी शराब दुकान में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के सुपरवाइजर कमलेश गुप्ता के साथ ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, कोरबा के पांच कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की। यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई बताई जा रही है।
मारपीट की वजह: सुपरवाइजर की पिटाई के पीछे क्या था कारण?
कमलेश गुप्ता ने बताया कि जब वह शराब दुकान के भीतर पहुंचे, तो कर्मचारियों ने उन्हें गोदाम में ले जाकर लात-घूंसों से पिटाई की। इसके बाद जमीन पर गिराकर जूतों से भी मारा गया। घटना के समय दुकान में मौजूद लोगों और अन्य कर्मचारियों ने भी यह मारपीट देखी।
कर्मचारियों में आक्रोश, कलेक्टर से शिकायत की तैयारी
इस घटना के बाद शराब दुकान के अन्य कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया है। वे सभी अब कलेक्टर से शिकायत करने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी
पीड़ित ने बालको थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने भी मामले की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।
पुलिस जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।