द्वितीय वाहिनी का 78 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

सुकमा/छत्तीसगढ़

दिनांक 13 फरवरी 2025 को द्वितीय वाहिनी के 78 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही हर्षाेल्लास एवं उत्साह के साथ किया गया।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत दिनांक 7 फरवरी 2025 को एफ/02 समवाय रामाराम में रक्तदान शिविर से हुई।

इसके पश्चात, 8 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ सेक्टर के महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल, आईपीएस, डीआईजी सुकमा रेंज आनंद सिंह राजपुरोहित तथा एन. के. सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर की उपस्थिति में कमांडेंट रतिकांत बेहेरा के नेतृत्व में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुलेर (सुकमा) में आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक आदिवासियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। 9 फरवरी 2025 को मूर्कराजकोंडा कैंप में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को घरेलू उपयोग की सामग्री, स्कूली बच्चों को कॉपी-किताबें एवं पेंसिल, तथा युवाओं को खेलकूद का सामान वितरित कर, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने एवं जागरूक करने का सतत् प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए, 12 फरवरी 2025 को द्वितीय वाहिनी मुख्यालय, सबरी नगर, सुकमा में एक भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण – मलखम एवं मेले में विभिन्न प्रकार के अलग- अलग क्षेत्रीय मसहूर व्यजंनो के स्टाॅल लगाये गये थे।

दिनांक 13 फरवरी 2025 को द्वितीय वाहिनी मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना से हुआ, जिसमें सभी वरिष्ठ अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों तथा जवानों ने भाग लिया।

इसके उपरांत, क्वार्टर गार्ड में कमांडेंट रतिकांत बेहेरा द्वारा सलामी ली गई, तत्पश्चात उन्होने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया। जवानों को वाहिनी के प्रति सदैव निष्ठा एवं कर्मठ रहने की सलाह दी व जवानों को उनके कर्तव्यों एवं भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया।

वही शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत आनंद सिंह राजपुरोहित (पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुकमा रेंज) द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान श्रीकृष्ण की वंदना से हुई। इसके बाद, वाहिनी के जवानों ने नाटक के माध्यम से द्वितीय वाहिनी के गौरवशाली 78 वर्षों के इतिहास को प्रस्तुत किया।

इस नाटक में सरदार पोस्ट पर प्रदर्शित वीरता से लेकर सुकमा के दुलेर व मूर्कराजकोंडा जैसे घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में एफओबी (फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस) स्थापित करने तक की यात्रा को दर्शाया गया। यह प्रस्तुति वाहिनी की कुशल नेतृत्व क्षमता, एकता, अनुशासन एवं समर्पण का प्रतीक बनी।

अंत में आनंद सिंह राजपुरोहित (पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुकमा रेंज) द्वारा वाहिनीं के सभी कार्मिको एवं प्रतिभागियों को 78 वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाॅए दी एवं वाहिनी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

रति कान्त बेहेरा कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आये अधिकारी गण, अन्य अतिथियों एवं पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर आनंद सिंह राजपुरोहित (पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुकमा रेंज) मुख्य अतिथि , अरुणा राजपुरोहित को गेस्ट ऑफ ऑनर एवं किरण जी चव्हान (आईपीएस) पुलिस अधिक्षक सुकमा, मनीष कुमार भारती (कमांडेंट, 227 वाहिनी), दीपक कुमार साहू (कमांडेंट, 131 वाहिनी), नवीन कुमार (कमांडेंट, 223 वाहिनी), धन सिंह बिष्ट (कमांडेंट, 226 वाहिनी) को विशेष अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Share this Article