छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2025: 24 फरवरी से 21 मार्च तक, हंगामेदार सत्र के आसार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

राज्यपाल के अभिभाषण से होगा सत्र का शुभारंभ, 27 फरवरी को पेश होगा बजट
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जबकि 27 फरवरी को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। इसके बाद बजट पर चर्चा और मतदान होगा।

1862 सवालों के साथ विधायकों ने खड़े किए अहम मुद्दे
बजट सत्र के लिए विधायकों ने अब तक 1862 सवाल पूछे हैं। इनमें 993 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल शामिल हैं। तारांकित सवालों के जवाब मौखिक रूप से और अतारांकित सवालों के जवाब लिखित रूप में दिए जाएंगे। विधायकों ने कानून व्यवस्था, सड़क निर्माण, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा है।

ऑनलाइन सवाल पूछने से प्रक्रिया हुई तेज और पारदर्शी
इस बार अधिकांश विधायकों ने ऑनलाइन माध्यम से सवाल पूछे हैं। विधानसभा सचिवालय द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन सुविधा से प्रश्न पूछने की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी हुई है।

विपक्ष ने साधा निशाना, हंगामे के आसार
विपक्षी दलों ने सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि सरकार जनता के मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है और संतोषजनक जवाब देने में असफल है। ऐसे में सत्र के दौरान तीखी बहस और हंगामे की संभावना है।

सरकार का दावा: जनता के हितों को ध्यान में रखकर बना है बजट
सरकार ने बजट सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंत्रिमंडल ने बजट को मंजूरी दे दी है। सरकार का दावा है कि बजट में जनता के हितों को प्राथमिकता दी गई है और कई नई योजनाएं शामिल की गई हैं। वहीं, विपक्ष का आरोप है कि ये योजनाएं केवल कागजी हैं और जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं होगा।

Share this Article