किसान समर्थन में सरकार पर बरसे डॉ. बाँधी
बिलासपुर. पंजाब में धान ख़रीदी के लिए कांग्रेस ने बारादाना की किल्लत नहीं होने दी , लेकिन यहां की सरकार किसानों को धान के लिए बारादाना की व्यवस्था नहीं कर पाई। यहां की सरकार केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
मुंगेली नाका में गुरुवार को बीजेपी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि अपनी नाकामी को छुपाने राज्य सरकार केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। वहाँ की सरकार किसानों को धान खरीदने के लिए बारादाना उपलब्ध करा रही है, जबकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को बारादाना उपलब्ध ना करा कर अपनी नाकामी छिपाने केंद्र पर दोषारोपण कर रही है। धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक रजनीश सिंह, पूर्व महापौर किशोर रॉय, भूपेंद्र सवन्नी, हर्षिता पांडेय सहित बीजेपी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।