बिलासपुर. गुरुवार को लाल खदान में लावारिस हालत में खड़े मालवाहक डीजल ऑटो को देखकर लोगों ने इसकी सूचना 112 को दी थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने डीजल ऑटो के नंबर के माध्यम से पहले आरटीओ और फिर ऑटो कंपनी से डिटेल्स निकलवाया, जिससे पता चला कि यह डीजल ऑटो हिर्री में रहने वाले कृष्ण कुमार की है । उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को हिर्री स्थित उनके घर के सामने से उनकी डीजल चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत उन्होंने चकरभाठा थाने में दर्ज कराई थी। चोर डीजल ऑटो को लाल खदान क्षेत्र में छोड़कर भाग गए थे। पुलिस की मदद से कृष्ण कुमार ने अपनी गाड़ी सही सलामत हासिल कर ली है।
