28 जनवरी को होगा फिजिकल टेस्ट,जानिए कितने पदों पर होगी छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर। दो सालों से अटकी पुलिस भर्ती की प्रक्रिया अब शुरू होने जा रही है। 28 जनवरी से इसके लिए फिजिकल टेस्ट शुरु होना है। 30 सितंबर 2018 में हुई लिखित परीक्षा में शामिल हुए कैंडीडेट इस परीक्षा में शामिल होंगे। अब भर्ती प्रक्रिया को लेकर बुधवार देर शाम सरकार की तरफ से आदेश और शैड्यूल जारी कर दिया गया है। यह भर्ती आरक्षक के पद पर होनी है। 2259 पोस्ट के 48 हजार से अधिक उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे।

शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 28 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगी। इस टेस्ट के लिए 5 सेंटर बने हैं। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा (रायपुर), दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी (बिलासपुर), पांचवीं वाहिनी, छसबल, कंगोली (जिला बस्तर), शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड, अंबिकापुर तथा पहली एवं सातवीं वाहिनी, छसबल, भिलाई (जिला दुर्ग) में यह टेस्ट लिया जाएगा।

इस टेस्ट में उम्मीदवारों को 800 मीटर, 100 मीटर, लंबी कूद, शॉट-पुट (गोला फेंक) और ऊंची कूद जैसी बाधाओं को पार करना होगा। मार्किंग पेटर्न और दूसरी जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फिजिकल टेस्ट के लिए कैंडीडेट 22 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए भी अभ्यर्थियों को जानकारी दी जा रही है।

Share This Article