दर्दनाक सड़क हादसा: कुएं में गिरी अनियंत्रित बाइक, चार लोगों की मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

शादी से लौटते समय हुआ हादसा, इंदौर में भी भीषण दुर्घटना में चार की जान गई

मध्यप्रदेश के धार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। मनावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अनियंत्रित बाइक कुएं में गिर गई, जिसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही बाइक पर सवार थे और शादी समारोह से लौट रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सीधे कुएं में जा गिरा।

घटनास्थल पर मचा हड़कंप
हादसे के तुरंत बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। चारों शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।

इंदौर में भीषण हादसा: टैंकर से टकराई ट्रैवलर और बाइक, चार की मौत, आठ घायल
इसी दिन मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक ट्रेवलर और बाइक की टक्कर एक टैंकर से हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। इन दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Share this Article