सेमरताल पंचायत चुनाव: तीन बार पंच रह चुके अयोध्या प्रसाद ने सरपंच पद के लिए भरा नामांकन

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

गांव की सरकार चुनने की प्रक्रिया तेज, बिल्हा ब्लॉक में 20 फरवरी को होगा मतदान

बिलासपुर/बिल्हा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गांव की सरकार बनाने की प्रक्रिया जोरों पर है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी निर्धारित की गई थी, जिसके तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत सेमरताल से तीन बार पंच रह चुके अयोध्या प्रसाद ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।

लगातार 15 वर्षों से पंच, अब सरपंच बनने की तैयारी

अयोध्या प्रसाद लगातार तीन बार पंच पद का चुनाव जीत चुके हैं और पिछले 15 वर्षों से ग्राम पंचायत सेमरताल में पंच के रूप में कार्यरत हैं। इस बार उन्होंने अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ निर्वाचन शाखा सेंदरी पहुंचकर सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

पंचायत में किए कई विकास कार्य, अब नई जिम्मेदारी की उम्मीद

अयोध्या प्रसाद ने दावा किया कि उनके पंच कार्यकाल के दौरान पंचायत में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं, जो आसपास की अन्य पंचायतों से बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि—
रोजगार गारंटी योजना के तहत गांववासियों को रोजगार मुहैया कराया।
✅ गरीब परिवारों के राशन कार्ड, गैस सिलेंडर और पेंशन योजनाओं में मदद की।
आवास योजना और महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना में पात्र लोगों को लाभ दिलाने का कार्य किया।

जनसमस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता

अयोध्या प्रसाद ने कहा कि यदि वे सरपंच पद पर निर्वाचित होते हैं, तो उनकी प्राथमिकता होगी कि—
🔹 पंचायत के सभी पात्र परिवारों को आवास योजना और महतारी वंदन योजना का लाभ मिले।
🔹 गांव में नए विकास कार्य कराए जाएं और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो।
🔹 शासन की योजनाओं को हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जाए

ग्रामवासियों ने जताया भरोसा, चुनाव में दमखम दिखाने की तैयारी

अयोध्या प्रसाद ने कहा कि गांववासियों और समर्थकों ने उन पर भरोसा जताते हुए सरपंच उम्मीदवार के रूप में उतारा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह इस भरोसे को कायम रखेंगे और पंचायत के समग्र विकास के लिए कार्य करेंगे।

बिल्हा ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है, अब देखना होगा कि अयोध्या प्रसाद इस बार सरपंच पद पर जीत हासिल कर पाते हैं या नहीं।

Share this Article