रायपुर में नशीली टेबलेट सप्लाई करने वाला एक युवक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सूरज दुर्गा नाम का व्यक्ति खमतराई ओवरब्रिज के पास से भनपुरी की ओर जा रहा था और उसके पास से 1610 नशीली टेबलेट बरामद की गई हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी इन टेबलेट्स की सप्लाई कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से टेबलेट्स के किसी भी वैध दस्तावेज का मिलना नहीं हुआ।
रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसमें अवैध मादक पदार्थों और सूखे नशे की तस्करी को रोकने की कोशिश की जा रही है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है और मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Editor In Chief