छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा ग्राम जमरगीडी के पास पारेमार में हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बलपेदा के रहने वाले 15 वर्षीय अवध राठिया और उसका साथी देवान सिंह मोटरसाइकिल से ग्राम कांटाडांड जा रहे थे। देवान सिंह मोटरसाइकिल चला रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में अवध राठिया बाईक से छिटककर झाड़ियों में गिर गया, जबकि देवान सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ गया। इसके परिणामस्वरूप देवान सिंह के सिर पर ट्रैक्टर के पहिए चढ़ गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद घायल अवध राठिया किसी तरह झाड़ियों से बाहर निकला और उसने आसपास के लोगों से मदद मांगी। डायल 112 को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा और देवान सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
धरमजयगढ़ पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मोटरसाइकिल भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
Editor In Chief