राजनांदगांव में ड्राइवर ने अवैध वसूली से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के महाराष्ट्र बॉर्डर स्थित पाटेकोहरा बैरियर पर शनिवार रात एक ट्रक ड्राइवर ने अवैध वसूली से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की। ड्राइवर ने पेट्रोल लेकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य ड्राइवरों ने उसे समय रहते रोक लिया और उसकी जान बचाई।

घटना के बाद ट्रक ड्राइवरों ने बैरियर पर अवैध वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि बैरियर पर आरटीओ कर्मचारी फर्जी पर्चियों के जरिए उनसे अवैध वसूली कर रहे थे और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनकी बात नहीं सुनी गई। ड्राइवरों ने इस वसूली के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना भी दिया।

विरोध के दौरान एक ड्राइवर गुस्से में आकर पेट्रोल लेकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ड्राइवर फर्जी पर्चियों का विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश करती नजर आ रही है।

ड्राइवरों का कहना था कि यह एक सामान्य घटना बन चुकी है और बैरियर पर अवैध वसूली के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। हालांकि, डोगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजम ने कहा कि अब तक किसी भी ड्राइवर ने लिखित शिकायत नहीं की है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this Article