बलरामपुर जिले में 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन, जागरूकता और मानवता का दिया संदेश

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बलरामपुर जिले में 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन हो गया। इस एक माह तक चले अभियान के दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

समापन समारोह एवं मुख्य अतिथि

जनपद कार्यालय में आयोजित समापन समारोह में एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की रूपरेखा का विमोचन किया। इस अवसर पर सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया।

मानवता की मिसाल पेश करने वालों का सम्मान

कार्यक्रम में पांच गुड सेमेरिटन – प्रकाश गुप्ता, कार्तिक सिंह, राहुल यादव, राधेश्याम दास और डिकेश मिंज को सम्मानित किया गया। इन सभी ने सड़क हादसों में घायलों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। उन्हें हेलमेट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

‘गोल्डन आवर’ में त्वरित सहायता जरूरी – एएसपी

एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने ‘गोल्डन आवर’ के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद का पहला घंटा बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान घायल को समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से उसकी जान बचाई जा सकती है।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान रंगोली, चित्रकला, भाषण, निबंध, स्लोगन और रील्स बनाने जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। समापन समारोह में सभी विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

यातायात नियमों के पालन की अपील

समापन अवसर पर यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने सभी नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, “नशे में वाहन न चलाएं, हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और नाबालिगों को वाहन न दें।”

इस कार्यक्रम के माध्यम से बलरामपुर जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया गया।

Share this Article