जशपुर पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 14 गौवंशों को मुक्त कराया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गोठान जंगल में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

तस्करी के बदले तरीके, पुलिस की कड़ी निगरानी

एसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते तस्करों ने अपनी योजना में बदलाव किया है। पहले वे वाहनों के जरिए गौवंशों की तस्करी करते थे, लेकिन अब जंगल के रास्ते पैदल ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।

झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे थे गौवंश

गिरफ्तार आरोपियों ने जंगल के रास्ते गौवंशों को झारखंड के बूचड़खाने तक पहुंचाने की योजना बनाई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी और पुलिस की कार्रवाई

लोदाम थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चराईडांड़ के गोठान जंगल में यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोदाम थाना क्षेत्र के सांईटांगरटोली निवासी बल्लीबुल हक उर्फ उल्लाह (29) और सलीम खान (35) के रूप में हुई है।

अब तक 750 से अधिक गौवंशों को कराया मुक्त

ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने अब तक 750 से अधिक गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया है। पुलिस की यह कार्रवाई गौ तस्करी के खिलाफ निरंतर जारी है, जिससे जिले में अवैध पशु तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

Share this Article