मिस छत्तीसगढ़’पूजा टांडेकर को लगा बड़ा झटका, जानिए नामांकन रद्द क्यों हुआ

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

जांजगीर चांपा-अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए शिवसेना के बैनर तले नामांकन भरने वाली मिस छत्तीसगढ़ पूजा टांडेकर को एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा। नामांकन की स्क्रूटनी के दौरान यह सामने आया कि पूजा की उम्र 25 साल के निर्धारित मानदंड से सिर्फ दो दिन कम है, जिससे उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है। इस खबर ने पूजा को गहरे सदमे में डाल दिया और उनके आंसू उनकी असफलता को बयान कर रहे थे।

दूसरे दिन के कारण नामांकन निरस्त

पूजा टांडेकर ने अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन जब स्क्रूटनी में उनकी उम्र की जांच की गई, तो यह सामने आया कि नामांकन के समय उनकी उम्र 24 साल 11 माह 28 दिन थी, जो कि 25 वर्ष की आयु सीमा से महज दो दिन कम थी। इस कारण उन्हें चुनाव लड़ने के योग्य नहीं माना गया और उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया।

कलेक्टर से मदद की गुहार, लेकिन नहीं मिला राहत

नामांकन निरस्त होने के बाद पूजा ने कलेक्टर के पास पहुंचकर अपनी अपील की, लेकिन कलेक्टर ने नियमों के तहत निरस्त किए गए नामांकन को सही ठहराया और कोई राहत नहीं दी। पूजा ने कहा, “मेरा नामांकन कम उम्र के कारण निरस्त कर दिया गया है। मैं कलेक्टर के पास नामांकन को लेकर गई थी, लेकिन नियम के मुताबिक कार्रवाई की गई है।”

राजनीति में किस्मत आजमाने का था इरादा

मिस छत्तीसगढ़ के रूप में ख्याति प्राप्त पूजा टांडेकर राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने अकलतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का इरादा किया था और समर्थकों के साथ नामांकन भी भरा था। लेकिन नामांकन के समय उन्होंने अपनी उम्र का सही अनुमान नहीं किया, जिसके कारण उनका सपना टूट गया।

आयु सीमा के नियमों के तहत कार्रवाई

नगरीय निकाय चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 25 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है। यदि किसी अभ्यर्थी की उम्र 25 साल से एक दिन भी कम हो, तो उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।

Share this Article