मुंगेली, में आज राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के कमिशनिंग कार्य के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में दी गई विस्तृत जानकारी:
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि मशीनों का कमिशनिंग कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। मतपत्र लगाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका मुंगेली और लोरमी, नगर पंचायत पथरिया, सरगांव, बरेला और जरहागांव में 11 फरवरी को मतदान होगा।
मशीन तैयार करने की प्रक्रिया:
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर उपाध्याय और मोहन उपाध्याय ने जानकारी दी कि मतदान प्रक्रिया में एक ही ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा, जिससे अध्यक्ष और पार्षद दोनों पदों के लिए मतदान किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों के मतपत्र प्राप्त होने के बाद, बीयू में मतपत्र लगाया जाएगा और फिर नाम एवं चुनाव चिह्न प्रदर्शित होंगे। इसके पश्चात मशीन में एड्रेस टैग लगाकर सीलिंग की जाएगी।
प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी:
इस अवसर पर संबंधित अधिकारी और सेक्टर जोनल ऑफिसर उपस्थित रहे। कमिशनिंग कार्य के सफल संचालन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय को प्रभारी अधिकारी, उपसंचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सुश्री भूमिका देसाई को सहायक प्रभारी अधिकारी और नगर पालिका मुंगेली सीएमओ आशीष तिवारी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कमिशनिंग कार्य हेतु पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
Editor In Chief