गणतंत्र दिवस से पहले नक्सली साजिश नाकाम: कोडागांव में सड़क किनारे मिला 3 किलो का टिफिन बम, सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

गणतंत्र दिवस से पहले नक्सली साजिश नाकाम: कोंडागांव में 3 किलो टिफिन बम बरामद, सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

कोंडागांव। गणतंत्र दिवस से पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना धनोरा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सड़क किनारे लगाए गए 3 किलोग्राम के टिफिन बम को बरामद कर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। यह बम धनोरा से ईरागांव जाने वाली पक्की सड़क पर ग्राम बिन्झे के जंगल मार्ग में मिला था।

जानकारी के मुताबिक, जिला बल धनोरा और जिला मुख्यालय की बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की संयुक्त टीम इलाके में सघन गश्त पर थी। दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम धनोरा, फुंडेर और बिन्झे क्षेत्र में डी-माइनिंग और सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान टीम को सड़क किनारे संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जांच करने पर यह 3 किलो का टिफिन बम निकला, जिसे बीडीएस टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।

बढ़ते नक्सल विरोधी अभियानों से बौखलाहट में हैं नक्सली

पुलिस के अनुसार, बीते कुछ समय से चल रहे प्रभावी नक्सल विरोधी अभियानों के चलते कई शीर्ष नक्सली मारे गए हैं, जिससे नक्सली संगठनों में बौखलाहट है। अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए वे लगातार हमले की फिराक में हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से उनकी साजिशें विफल हो रही हैं।

छत्तीसगढ़ में आईईडी बरामदगी का सिलसिला जारी


हाल ही में छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए, जबकि एक जवान घायल हुआ, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया। इस कार्रवाई में 3 आईईडी बरामद की गई हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि नक्सली गश्ती दलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में आईईडी लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगातार अभियान से उनकी साजिशों को नाकाम किया जा रहा है।

सुरक्षाबलों की अपील


पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध वस्तु की जानकारी मिले, तो तत्काल सुरक्षाबलों को सूचित करें, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।

Share this Article