पेंड्रा 25 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बाघ की धमक सुनायी पड़ रही है। कई जगहों पर बाघों के विचरण करते वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच ग्रामीण अंचलों के स्कूलों पर भी खतरा मंडरा रहा है। लिहाजा बाघों के खौफ से स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गाय है। गौरेला के ज्वालेश्वर धाम मंदिर के पास बाघ के विचरण के चलते ग्राम पंचायत तंवरडबरा के शासकीय प्राथमिक शाला,शासकीय माध्यमिक शाला और रहवासी आश्रमों छात्रावास में आगामी 3 से 4 दिनों की छुट्टी कर दी गयी है। कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।