ओटीपी के जरिए 14.79 लाख की ठगी: चंद्रहासिनी इस्पात फैक्ट्री से ट्रांसफर की गई राशि दूसरे खाते में पहुंची, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां चंद्रहासिनी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के खाते से 14 लाख 79 हजार 349 रुपए की राशि गुम हो गई। फैक्ट्री के अकाउंटेंट द्वारा सेवन स्टार कंपनी के खाते में रकम ट्रांसफर की गई थी, लेकिन राशि वहां नहीं पहुंची। ठगी का शक होने पर पीड़ित ने पूंजीपथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे हुई ठगी?
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी अभिषेक कुमार दुबे (32 वर्ष) ग्राम गेरवानी स्थित चंद्रहासिनी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। फैक्ट्री के वित्तीय लेन-देन की जिम्मेदारी उनके पास है। 19 दिसंबर को उन्होंने फैक्ट्री के काम से सेवन स्टार कंपनी के खाते में 14.79 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे।
कुछ दिन बाद कंपनी को जब राशि नहीं मिलने की जानकारी मिली, तो अकाउंटेंट ने बैंक से संपर्क किया। जांच के दौरान संदेह हुआ कि किसी ने ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया और राशि किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
फैक्ट्री प्रबंधन को मामले की जानकारी देने के बाद अभिषेक ने पूंजीपथरा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि कंपनी के खाते से बड़ी रकम एक ही खाते में ट्रांसफर की गई थी, जिसे संभवतः साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। मामले की जांच की जा रही है और साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है।
सतर्कता बरतने की अपील
पुलिस ने आम जनता और संस्थानों से अपील की है कि बैंकिंग लेन-देन के दौरान विशेष सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या ओटीपी शेयर न करें। ठगी की शंका होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराएं।
Editor In Chief