तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद से प्लांट में लगातार धमाकों की आवाजें आ रही हैं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। फैक्ट्री से उठती आग की तेज लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं, जिससे आसपास के लोग दहशत में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मौजूद केमिकल के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे समय-समय पर ब्लास्ट हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आग लगने के बाद तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। प्रशासन ने इलाके को सुरक्षित करने के लिए फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को खाली करा दिया है।
अभी तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटा हुआ है, वहीं प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Editor In Chief