नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह विशाल प्रोजेक्ट गुजरात के जामनगर में स्थापित किया जाएगा, जहां रिलायंस अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षेत्र में विस्तार कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस एआई तकनीक में वैश्विक अग्रणी कंपनी एनवीडिया से अत्याधुनिक एआई सेमीकंडक्टर खरीद रही है। पिछले साल अक्टूबर में एनवीडिया एआई समिट 2024 के दौरान दोनों कंपनियों ने भारत में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए संयुक्त प्रयास की घोषणा की थी।
एनवीडिया की ब्लैकवेल एआई प्रोसेसर की आपूर्ति
एनवीडिया ने पुष्टि की है कि रिलायंस के इस गीगावाट डेटा सेंटर के लिए वह अपने अत्याधुनिक ब्लैकवेल एआई प्रोसेसर की आपूर्ति करेगी। इस परियोजना के माध्यम से भारत के एआई क्षमताओं को मजबूत किया जाएगा और देश की डिजिटल प्रगति को नया आयाम मिलेगा।
शिखर सम्मेलन में एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा, “भारत को अपना खुद का एआई विकसित करना चाहिए। डेटा निर्यात कर इंटेलिजेंस इम्पोर्ट करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। भारत को रोटी आयात करने के लिए आटा निर्यात नहीं करना चाहिए।”
भारत का एआई में नेतृत्व का संकल्प
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारतीय बाजार की बड़ी क्षमता पर जोर देते हुए कहा, “हम एआई का उपयोग कर सभी लोगों के लिए समृद्धि ला सकते हैं और दुनिया में समानता स्थापित कर सकते हैं। अमेरिका और चीन के अलावा, भारत में बेहतरीन डिजिटल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है।”
पिछले साल सितंबर में रिलायंस इंडस्ट्रीज और एनवीडिया ने भारत में एआई सुपरकंप्यूटर विकसित करने और बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) तैयार करने के लिए साझेदारी की घोषणा की थी। इन मॉडलों को देश की विविध भाषाओं में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे भारतीय उपयोगकर्ताओं को विशेष लाभ मिलेगा।
रिलायंस की यह पहल भारत को वैश्विक एआई मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।
Editor In Chief