पयर्टन स्थल घटारानी में हाईवा और बाईक की जबरदस्त टक्कर हादसे में दो लोग घायल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ पयर्टन स्थल घटारानी में हाईवा और बाईक की जबरदस्त टक्कर

सवितर्क न्यूज, संवाददाता अजय देवगन

हादसे में दो लोग घायल बाईक चालक बहुत ही गम्भीर स्थिति में

यह घटना दोपहर 1२ बजे शुक्रवार की है! घटारानी में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है बाईक इतने रफ्तार मे था वह कंट्रोल नहीं कर पाऐ बाईक में तीन लोग सवार थे! हाईवा चालक ने बाईक चालक को बचाने के लिए रोड के नीचे चलाया वाहन को जिससे हाईवा लोडिंग के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया !

रायपुर और धमतरी से छत्तीसगढ़ पयर्टन स्थल घटारानी देखने आऐ थे

उनहोंने अपना नाम पशान्त कुमार बताया घटना स्थल पर हाईवा चालक नहीं दिखाई दिया!
आपको जानकारी के लिए बताना चाहेगे छत्तीसगढ़ पयर्टन स्थल घटारानी रोड बहुत घुमाव दार और टरलिंग रोड है तेज रफ्तार बाईक चलाने से दुर घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है!
फिर हाल घायलों को 1०8 एमबुलेश की सहायता से अस्पताल पहुचाया गया!
फिगेशवर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जानकारी ले रही है!

TAGGED:
Share this Article