महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद कई यात्री ट्रेन से बाहर पटरी पर कूद गए जिसके बाद दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें कुचल डाला।
इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायलों का इलाज अब भी जारी है। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि इस रेल हादसे में जिन 13 लोगों की मौत हुई है उनमें 4 लोग नेपाल के नागरिक हैं।
![](http://savitark.in/wp-content/uploads/2024/08/45570ba0ca147d9b1f9ee932ee4bab3d.jpeg)
Editor In Chief