दिव्यांग खिलाड़ियों के सपनों को नई उड़ान: कलेक्टर और एसपी ने खेल सामग्री व आर्थिक सहायता प्रदान की

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कलेक्टर और एसपी ने दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की

मुंगेली | 22 जनवरी 2025 – जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने चार दिव्यांग खिलाड़ियों को खेल सामग्री और आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।

जिला कलेक्टोरेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भुवनेश्वर और संदीप कुमार को आर्थिक सहायता राशि दी गई, जबकि बैडमिंटन खिलाड़ी माला पांडे और कृष्णा कश्यप को बैडमिंटन रैकेट और खेल जूते प्रदान किए गए।

इस अवसर पर कलेक्टर और एसपी ने खिलाड़ियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडे और वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Article