गौरेला में फाटक बंद रहने से नाराज युवक ट्रैक पार कर रहा था; रोज लगता है लंबा जाम
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गोरखपुर गांव में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। फाटक बंद होने से परेशान एक युवक ने रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास किया, जिसके दौरान बिलासपुर-शहडोल मेमू ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी दुर्गेश यादव के रूप में हुई है। घटना के समय वह घर जाने के लिए पैदल रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। दुर्घटना के बाद जीआरपी और पेंड्रा रोड पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
लापरवाही से गई जान
स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के बाद से गोरखपुर रेलवे फाटक अक्सर लंबे समय तक बंद रहता है। इससे दिन में कई बार लंबी वाहनों की कतार लग जाती है। आज इसी लापरवाही का खामियाजा एक व्यक्ति को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा।
क्षेत्र के निवासी लंबे समय से इस स्थान पर अंडरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Editor In Chief