सैफ अली खान पर जानलेवा हमला: खून से लथपथ हालत में ऑटो से पहुंचे अस्पताल
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को उनके बांद्रा स्थित आवास में एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में उन पर छह वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय उनका ड्राइवर मौजूद नहीं था, जिसके चलते एक ऑटो-रिक्शा चालक ने उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया।
ऑटो चालक ने सुनाई पूरी घटना
सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनका यात्री सैफ अली खान हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं अस्पताल पहुंचा, तब उन्होंने गार्ड से कहा- ‘प्लीज एक स्ट्रेचर लेकर आओ, मैं सैफ अली खान हूं।'”
भजन सिंह राणा के अनुसार, जब वे सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहे थे, तब एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उनका ऑटो रोका और एक घायल व्यक्ति को उसमें बैठाया। उस व्यक्ति का सफेद कुर्ता खून से लथपथ था, और उसकी गर्दन व पीठ पर गहरे जख्म थे। हालांकि, उन्होंने हाथ की चोट पर ध्यान नहीं दिया।
सैफ के साथ था एक नन्हा बच्चा
जब ड्राइवर से पूछा गया कि क्या सैफ अली खान के साथ उनका बेटा तैमूर भी था, तो उन्होंने बताया कि ऑटो में एक सात-आठ साल का बच्चा भी मौजूद था। पहले उन्हें बांद्रा स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल ले जाने की योजना थी, लेकिन रास्ते में सैफ ने खुद लीलावती अस्पताल जाने की बात कही।
तीन बजे पहुंचे अस्पताल, नहीं लिया किराया
ऑटो-रिक्शा चालक के मुताबिक, उन्होंने लगभग सात-आठ मिनट में सैफ को अस्पताल पहुंचा दिया। वहां पहुंचते ही अभिनेता ने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए कहा। चालक ने बताया कि उन्होंने अपनी सेवा के लिए कोई किराया नहीं लिया और घायल सैफ अली खान को अस्पताल में छोड़कर वापस लौट आए।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में जांच जारी है। पुलिस अब ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है, जो इससे पहले मीडिया के सामने भी अपना बयान दे चुका है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाला शख्स कौन था और उसने यह वारदात क्यों की।
Editor In Chief