Raipur Breaking : रायपुर में सहायक शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर नारेबाजी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। राजधानी में शिक्षक समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नौकरी से बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षक आज मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। विशेष रूप से महिला शिक्षिकाएं अपनी समायोजन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही हैं। हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये शिक्षक बीते 15 महीनों से अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। समायोजन को लेकर स्पष्ट नीति की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी सरकार से जवाब चाहते हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा समायोजन के लिए एक कमेटी गठित की गई थी, लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बार-बार हटने की चेतावनी दी, लेकिन शिक्षक अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। बीते दो घंटे से जारी इस विरोध प्रदर्शन के चलते प्रशासन भी सतर्क हो गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Share this Article