बिलासपुर में सड़क हादसा: रियल एस्टेट कारोबारी की मौत, कार पेड़ से टकराई; दोस्त गंभीर, पिता हत्या के मामले में जेल में बंद

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा: रियल एस्टेट कारोबारी की मौत, दोस्त गंभीर; तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

बिलासपुर। शहर में गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में रियल एस्टेट कारोबारी चंद्रकुमार जायसवाल (30) की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त ऋषभ जैन गंभीर रूप से घायल है। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मोड़ पर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एयरबैग खुलने के बावजूद चंद्रकुमार की जान नहीं बच सकी। वहीं, ऋषभ की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।


रात 2:30 बजे हुआ हादसा, तेज रफ्तार बनी वजह

मृतक चंद्रकुमार जायसवाल, म. राजस्व कॉलोनी स्थित संजय हाइट्स का निवासी था और रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। बुधवार देर रात वह अपने दोस्त ऋषभ जैन के साथ कार से घूमने निकला था। दोनों कोटा की ओर गए थे और रात करीब 2:30 बजे लौट रहे थे। जब उनकी कार कोटा से एक किलोमीटर पहले मुखी विहार कॉलोनी के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर मोड़ पर पेड़ से जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे-पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान चंद्रकुमार ने दम तोड़ दिया। ऋषभ की हालत गंभीर बनी हुई है।

देर रात हादसा, समय पर नहीं मिल पाई मदद

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले, लेकिन किसी ने घायलों की मदद नहीं की। सड़क से गुजरने वाले लोगों ने भी अनदेखा कर दिया। बाद में एक महिला ने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर पुलिस की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

परिवार वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया था, अकेला था चंद्रकुमार

हादसे के समय चंद्रकुमार के परिवार के सदस्य वैष्णो देवी दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर गए हुए थे। जब वे लौट रहे थे, तभी उन्हें सड़क हादसे की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही परिवार देर रात बिलासपुर पहुंचा। बेटे की मौत की खबर से परिजन सदमे में हैं।

इंटरसिटी हत्याकांड में जेल में बंद है मृतक का पिता

मृतक चंद्रकुमार के पिता विजय कुमार जायसवाल बिलासपुर के बड़े बिल्डर और व्यवसायी हैं, लेकिन वे साल 2010 के इंटरसिटी होटल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इस हत्याकांड में गुड्डा सोनकर (28) और उसके जीजा ननका घोरे (38) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने विजय जायसवाल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें बाद में कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

पुलिस ने वाहन जब्त कर शुरू की जांच

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हादसे के वक्त चालक नशे में था।

Share this Article