जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पदस्थ पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशि मोहन सिंह को पदोन्नत कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें बैच और स्टार पहनाकर बधाई दी।
यह सम्मान समारोह मुख्यमंत्री के निजी निवास ‘बगिया’ में बीती रात 11 बजे पीपिंग सेरेमनी के तहत संपन्न हुआ। इस अवसर पर कमिश्नर नरेन्द्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित शशि मोहन सिंह की पत्नी रेखा सिंह और पुत्र रिभु समर्थ सिंह भी मौजूद थे।
शशि मोहन सिंह 1997 बैच के डीएसपी रहे हैं और 2012 में उन्हें आईपीएस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वे पिछले एक वर्ष से जशपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनकी कार्यशैली और अपराध नियंत्रण में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘क्राइम किलर’ के नाम से भी जाना जाता है।
उनके इस प्रमोशन पर पुलिस विभाग समेत जिले के अधिकारियों और नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।


 
			 
                                