बिलासपुर में कोरोना संक्रामित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है इसी कड़ी में मंगलवार को भी 86 नए संक्रमितों की पहचान की गई है

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर में कोरोना संक्रामित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है इसी कड़ी में मंगलवार को भी 86 नए संक्रमितों की पहचान किया गया है

स्वास्थ्य विभाग के पता चला है कि जिले में कुल संक्रामित की संख्या 20085, हो गई है

जबकि ग्रामीण इलाकों से 40, मरीजों को चिन्हित गया है स्वस्थ विभाग के अनुसार मंगलवार को हाईकोर्ट कर्मचारी रेलवे कर्मचारियों पुलिस विभाग निजी कर्मचारियों

इधर मंगलवार को जयरामनगर बोदरी समता कालोनी तखतपुर गतौरा रिशदा अमेरी रामा वेली सीएससी तखतपुर पचपेड़ी देवरीखुर्द चिंगराजपारा मंगला गोंडपारा हाईकोर्ट आशमा सिटी रतनपुर ,पुलिस लाइन विद्यानगर मिशन हांस्पिटल रोड राजकिशोर नगर जगदंबे कालोनी सहित अन्य जगहों से मरीज़ मिले हैं

जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ,19200, हो गए हैं,

हालांकि की अब भी,589, मरीजों एक्टिव मरीज़ मिले हैं जिनका उपचार जारी है,1,, संक्रामित की मौत हुई मंगलवार को

जिले में एक और कोरोना मरीज़ की मौत हुई है

जिनके साथ अब जिले में कोरोना से मरने वालों मरीजों की संख्या 296, हों गई है बताया जा रहा है एमपी निवासी 59, वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी रिपोर्ट पाज़िटिव आई थी इसी बीच

मंगलवार को इलाज के दौरान 11,40 बजें, मरीजों की मौत हो गई

Share This Article