बिलासपुर/ न्यायधानी के व्यस्ततम इलाके नेहरू चौक पर आज देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी। नेहरू चौक पर ट्रैफिक कर्मी से हेंडसिग्नल मिलने के बाद सरपट भागती बेलगाम ट्रक ने स्कूटी में सवार युवती को ठोकर मार दी। और चपेट में आई युवती को घसीट कर काफी दूर तक ले गई
इस हादसे में घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैस सिलेंडर से भरा ट्रक क्रमांक CG04 MR6740 सीपत चौक की ओर से रायपुर जा रही थी।इसी बीच नेहरु का सिग्नल बंद हो गया जहाँ मौजूद यातायात कर्मी ने हाँथ देकर ट्रक बढ़ाने इशारा किया इशारा मिलते ही ट्रक स्पीड पकड़ ली इस बीच तहसील की ओर से युवती अपने स्कूटी क्रमांक CG10AT6595 से चौक पार कर रही थी। इस बीच ट्रक ने उसे ठोकर मार दी
जिससे युवती सड़क पर गिर गई। जिसके ऊपर ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दी।यही नही उसके बाद भी ट्रक चालक ने गाड़ी रोकना मुनासिब नही समझा । उसने स्कूटी को घसीट कर काफी दूर तर ले गया। उक्त घटना के बाद से मौके पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा और गहमागहमी का मौहोल बना हुआ था।
Editor In Chief