रिटायर्ड चीफ केमिस्ट ने दर्री डेम में छलांक लगाकर खुदकुशी कर ली।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सीएसईबी के रिटायर्ड चीफ केमिस्ट ने की खुदकुशी, दर्री डैम में लगाई छलांग

कोरबा। सीएसईबी के रिटायर्ड चीफ केमिस्ट ने दर्री डेम में छलांक लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है,जहां मंगलवार की दोपहर घटना सामने आई। मृतक का नाम डाॅ.अभय श्रीवास्तव है। लंबी बीमारी को आत्महत्या की वजह मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दर्री थानांतर्गत हसदेव बराॅज में छलांग लगाकर सीएसईबी पष्चिम अस्पताल के एक रिटायर्ड अधिकारी ने खुदकुशी कर ली। मंगलवार की दोपहर उनके द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया, उनकी लाशगोतखोरों की मदद से बाहर निकाली गई। मृतक का नाम डाॅ.अभय श्रीवास्तव है, वे सीएसईबी पश्चिम अस्पताल में चीफ केमिस्ट के पद पर पदस्थ रह चुके हैं और वर्तमान में रिटायर होकर पाॅवर सिटी दर्री स्थित मकान में रहते थे। अभय श्रीवास्तव ने किन कारणों से खुदखुशी की इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का पता चल सकेगा। डाॅ.अभय श्रीवास्तव द्वारा खुदकुशी किए जाने की बात सुनकर उनके साथियों के साथ ही परिजन भी आश्चर्यचकित हैं ,आखिर उनके द्वारा ऐसा कदम क्यों उठाया गया।लोगों ने इस बात की भी जानकारी दी कि पति और पत्नी दोंनों स्वास्थ्य अधिकारी रहे चुके हैं और अभी रिटायर होकर घर पर समय बिता रहे थे। दोनों के दो बच्चे हैं,जो इस वक्त कोरबा से बाहर रहते हैं। बहराहल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और लाश को पीएम हेतु अस्पताल भिजवा दिया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page