बिलासपुर। जीवन में अगर लक्ष्य को प्राप्त करना है तो खराब परिस्थिति का बहाना बिल्कुल नहीं चलेगा। जीवन में अनुशासित होकर आगे बढ़ना होगा। ये बाते राष्ट्रीय युवा दिवस पर गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्र परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) पर आयोजित वेबिनार में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थिति में युवा जल्द राह से भटक जाते हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि सफलता के लिए कोई शाट कट नहीं होता। लक्ष्य पर ध्यान केंद्रीत कर कठिन परिश्रम करना होता है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को जीवन में अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। जिस पर हमें चलने की आवश्यकता है। ब्रदरहूड पैनल और छात्र परिषद द्वारा आयोजित इस वेबीनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नितेश साहू ने कहा कि गुरु घासीदास केंद्रीय विवि छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ शुक्ला ने भी युवाओं को संबोधित किया।वर्तमान अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि आपकी परिस्थिति जैसे भी हो आप कहीं के भी हो अगर आप ठान ले तो जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। युवाओं को सकारात्मक निर्णय लेने के लिए अनुशासन मेहनत और दृढ़ इच्छा शक्ति पर जोर देना होगा। सचिन ने यह भी कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। केंद्र व राज्य सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष उदयन शर्मा ने किया।
Editor In Chief