बिलासपुर। चकरभाठा बस्ती के पास तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में आटो चालक समेत इसमें सवार चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 के वाहन से घायलों को सिम्स पहुंचाया गया।
कोरबा के सागर पारा निवासी सनत कुमार भास्कर(21 वर्ष) मंगलवार को अपने परिवार के लोगों को आटो में लेकर अपने पैतृक निवास बिल्हा के खपरी लेकर आ रहा था। सुबह 10 बजे वे चकरभाठा बस्ती के पास पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर पलट गई।दुर्घटना में आटो सवार सनत के साथ ही पदम सिंह बंजारे (50 वर्ष), बीना कुर्रे (16 वर्ष)ृ सुस्र्ज बाई कुर्रे (36 वर्ष) को चोटे आई। किसी ने घटना की सूचना डायल 112 और चकरभाठा पुलिस को दी। इस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के वाहन से घायलों को उपचार के लिए सिम्स भेजा गया
Editor In Chief