CGPSC ब्रेकिंग टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और ललित गनवीर को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Rajjab Khan
2 Min Read

रायपुर 11 जनवरी 2024। CGPSC घोटाले में 2 और गिरफ्तारी की खबर है। गड़बड़ी मामले में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को भी CBI ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कुछ ही देर में नितेश सोनवानी व ललित गनवीर को कोर्ट में सीबीआई पेश कर सकता है। पीएससी घोटाले में ये पांचवीं गिरफ्तारी होगी। इससे पहले पीएससी के पूर्व चेयरमैन, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक के अलावे एक उद्योगपति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जानकारी मुताबिक अब एक अधिकारी व एक अभ्यर्थी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक सौम्या राय की कोर्ट में दोनों को पेश किया जायेगा। आपको बता दें कि नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। CBI की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। कल दोपहर 2 बजे ही CBI की ओर से पूछताछ के लिए दोनों को बुलाया गया था।
अब खबर है कि लंच के बाद कोर्ट में दोनों को अब पेश किया जायेगा। दोनों की रिमांड पर लेने की कोशिश सीबीआई करेगी। बता दें कि CGPSC ने 19 अलग-अलग विभागों के 210 पदों के लिए 2021 में भर्ती विज्ञापन जारी किया था। 2022 में आयोग ने परीक्षा पूरी की थी। 210 पदों में आयोग ने 625 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया था। इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग ने अंतरिम सूची जारी की, तो अभ्यर्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसमें नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करके की गई है। बता दें कि इसी मामले को लेकर बीतें दिनों PSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया गया था।

Share This Article