रायपुरः– राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज की बीतें दिनों मरम्मत की गई थी, लेकिन यह 24 घंटे भी सही ढंग से नहीं चल पाई। आवागमन शुरू होने के बाद ही डामर की नई सड़क उखड़ने लगी है। पंडरी से मोवा को जोड़ने वाला यह ओवरब्रिज कई जगहों से जर्जर हो गया था, जिसके बाद इसकी मरम्मत कराई गई। आठ जनवरी तक इस पर आवागमन को बंद किया गया था, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई नई सड़क 24 घंटे भी नहीं चल पाई
![](https://savitark.in/wp-content/uploads/2025/01/orig_98-1_17359412641531116021734421759-300x225.jpg)
बता दें कि मोवा ओवरब्रिज कई जगहों से जर्जर हो गया था। क्रैश बैरियर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने सरकार की अनुमति के बाद इस दोबारा बनाने का फैसला किया था। पहले के डामर और गिट्टी को उखाड़कर दोबारा डामर और गिट्टी बिछाने का काम किया गया। इसके लिए तीन जनवरी से आठ जनवरी तक ब्रिज को बंद कर काम कराया, लेकिन अब यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। यह 24 घंटे भी सही ढंग से नहीं चल पाई। आवागमन शुरू होने के बाद ही डामर की नई सड़क उखड़ने लगी है। कई जगहों पर दरारें आ गई है।
![](https://savitark.in/wp-content/uploads/2025/01/img_20250110_0906393013773982740385878-300x223.png)
बताया जा रहा है कि मोवा ओवरब्रिज में नई सड़क के निर्माण के लिए भारी अनियमितता बरती गई है। इसमें डामर की चोरी की गई है। इसके अलावा डामर को चिपकाने के लिए तय मानक का टेमप्रेचर नहीं दिया गया है।
![](http://savitark.in/wp-content/uploads/2024/08/45570ba0ca147d9b1f9ee932ee4bab3d.jpeg)
Editor In Chief