सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने एक महिला और पुरुष को अवैध संबंधों के आरोप में पकड़ा और जब समझाइश देने पुलिस पहुंची, तो ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला बसदेई चौकी क्षेत्र के सरमा गांव का है। जानकारी के अनुसार, अलग-अलग गांवों के एक पुरुष और महिला के संबंधों को लेकर विवाद हो रहा था। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलने पर बसदेई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।