सवितर्क न्यूज,, विवेक देशमुख
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 13जनवरी को पूरे प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्र पर किसानों की समस्याओं, धान खरीदी अब्यवस्थाओ और रकबा कटौती के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, विधानसभा मूख्यालय में तय किया गया हैं
इसी तारम्य में धरना को सफल बनाने हेतु शक्ति केन्द्रों में, संयोजक सहसंयोजक एवं सभी बूथ के अध्यक्षों एवं बूथ के कार्यसमिति की बैठक ली की गई । बैठक में अनिल गोलू निषाद लक्ष्मण निषाद अमन रूपेश धानी चिराग राकेश हरिश्चंद्र साधु निषाद सुरेश सुखदेव आदि बूथ अध्यक्षों ने बैठक में शामिल हुए साथ ही साथ बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुए।