शिक्षा की ओर एक कदम प्रतियोगिता परीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था जिसका सम्मान एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी जी उपस्थिति हुये

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख

शिक्षा की ओर एक कदम प्रतियोगिता परीक्षा कार्यक्रम 2021 का मूल्यांकन दिनांक 03/01/2021 को सम्पन्न हुआ था जिसका सम्मान एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी जी उपस्थिति हुये सर्वप्रथम भारत माता,भारतरत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी एवं भारत रत्न कलाम जी का छाया चित्र में माल्यर्पण, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

,कार्यक्रम में कुल 729 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया था एवं कुल 548 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमे प्रथम स्थान ग्राम कोकड़ी निवासी राहुल राज 84’/,को नगद 7001 रू. शील्ड ,प्रशस्ति प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान ग्राम पचपेड़ी निवासी अंजली जांगड़े 83’/, को नगद 4001 रू.शील्ड ,प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं तृतीय स्थान में रहे ग्राम भदौरा निवासी रामेश्वरी राठौर 83’/,को नगद 2101 रु.शील्ड ,प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया,मुख्य अतिथि डॉ.बांधी जी के द्वारा शिक्षा के संदर्भ में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया एवं आयोजन समिति का प्रशंसा किया गया आगे और इस प्रकार का कार्यक्रम करने में हर प्रकार से सहयोग करने की बात डॉ.बांधी जी के द्वारा कहा गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टण्डन आयोजन समिति के सदस्य गण मिस्टर इंडिया, महादेव खूंटे,कमलेश लहरें, लखन दिनकर, भैया लाल खूंटे,दिनेश यादव, अश्वनी पुरैना,कौशल जोशी एवं पर्यवेक्षक चितरंजन राठौर जी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल पचपेड़ी, गोकुल भार्गव शिक्षक,रामफल लहरें, सुनील यादव, सुखसागर,अनामिका राठौर, मनीष भार्गव, प्रशांत दिनकर, अजय राजा,जसवंत कुर्रे,केशव लहरें, स्वागत भार्गव, विद्या खूंटे,दिलीप दिनकर एवं कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद सदस्य अशोक दिनकर ,भरारी सरपंच प्रतिनिधि हृदय पैकरा,उपसरपंच कमल कैवर्त, गिरधारी लाल पटेल,इतवारी दिनकर, राजकुमार बर्मन, सुखीराम,लीलाराम,आजु लहरे,धना राम जोशी,छेदी भार्गव, अजय भार्गव ,छात्र-छात्राओं , ग्रामवासी एवं पालक गण उपस्थित हुये कार्यक्रम का संचालन पूरन सिंह ठाकुर जी के द्वारा किया गया.

Share this Article

You cannot copy content of this page